सुशासन के लिए प्रतिबद्धता से जुटी हुई है सरकार-मुख्यमंत्री
जालेली फौजदार ग्राम में प्रशासन गांव के संग शिविर
जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर जिले के जालेली फौजदार में प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद और विश्वास से उन्हें तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। आमजन को संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ जुटी हुई है।
गहलोत ने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ प्रशासन गांव के संग अभियान का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से कोई वंचित ना रहे। सभी परिवार सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक रूप से पंजीकरण करवाएं। उन्होंने इस दौरान जालेली फौजदार गांव में बालिका माध्यमिक विद्यालय खोलने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह सरकार का आगामी बजट भी जनकल्याण को समर्पित होगा।
प्रशासन गांव के संग अभियान से सकारात्मक माहौल बना है। अभियान में विभिन्न विभागों के समन्वय से लोगों के लंबित प्रकरणों का हाथों- हाथ निस्तारण हो रहा है। इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का सरकार का उद्देश्य सफल हो रहा है। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों से संवाद किया और पेयजल सहित अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए। उन्होंने शिविर में 22 विभागों के काउंटरों पर जाकर निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों और लाभार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने शिविर में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा जालेली फौजदार से देवलिया तक के 5 किलोमीटर लंबे मार्ग के प्रकरण की स्वीकृति हुई।
मुख्यमंत्री ने लाभार्थी लूणसिंह को आवासीय पट्टा प्रदान किया। कृष्णा राम को प्रधानमंत्री आवासीय योजना, विद्या देवी को विधवा पेंशन योजना, मैंनी देवी को पालनहार योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किए। मोनिका और पूजा कंवर को ट्राई साइकिल एवं साइकिल प्रदान की। इस अवसर पर खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उप मुख्य सचेतक एवं प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, विधायक हीरालाल मेघवाल, अर्जुन लाल गर्ग, महेन्द्र विश्नोई, मनीषा पंवार, किशनाराम विश्नोई, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, महापौर कुंती देवड़ा, संभागीय आयुक्त डाॅ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
शिविर में हुए ये कार्य
शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 31 राजस्व अभिलेख, खातों का शुद्धिकरण, 58 नामान्तरकरण, 12 आपसी सहमति से खाता विभाजन, 53 सीमाज्ञान, पत्थरगढी प्रकरण, 5 रास्ते के प्रकरण, राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के 2 प्रकरणों सहित 161 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग द्वारा 583 नरेगा सॅाफ्ट पर मोबाइल नम्बर अपडेशन, 22 शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि का भुगतान, 11 लाभार्थियों को नए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया तथा 9 आवासीय, राजकीय भवनों के पट्टों के प्रकरणों के कार्य संपादित किए गए।
शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 7 पालनहार योजना के प्रकरण चिन्हित कर आवेदन करवाये गये, 27 रिटर्न पेंशनर्स के प्रकरणों का निस्तारण व 2 विधवा पेंशनर्स स्वीकृत की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन,11 विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र जारी, 79 कोविड टीकाकरण सहित 91 प्रकरणों तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा 26 ग्रामीणजनों को लाभान्वित किया गया। ऊर्जा विभाग द्वारा 3 विद्युत कनेक्शन जारी, 13 त्रुटिपूर्ण बिल, मीटर सुधार सहित 25 परिवेदनाओं का निस्तारण किया गया।
श्रम विभाग द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन 60, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 21 प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के लाभार्थियों का पंजीयन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 115 आधार सीडिंग, आयोजना विभाग द्वारा 10 जन आधार कार्ड का वितरण व 3 में संशोधन का कार्य किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा शिविर में 10 पशुओं का कृमिनाशक दवाई पिलाने, 5 बांझ पशुओं का इलाज एवं 50 पशुओं का टीकाकरण किया गया। रोडवेज विभाग द्वारा 3 पास जारी किए गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 8 अवैध जल कनेक्शन हटाए गए तथा शिक्षा विभाग द्वारा 2 लाभार्थियों को निःशुल्क साईकिल वितरण के लिए पंजीयन किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews