जोधपुर, शहर में सर्दी पूरे यौवन पर है। ऐसे में नकबजन भी पूरी मुस्तैदी से अपने कामों को अंजाम दे रहे है। पुलिस की गश्त को धत्ता बताते हुए लगातार वारदातें करने में लगे है। शहर के करवड़ और सदर कोतवाली थाना इलाकों में तीन मकानों में सेंध लगाकर हजारों का माल साफ कर गए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज किए है और अज्ञात चोरों की अब तलाश शुरू की गई है। सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि कृष्ण मंदिर वाली गली विजय चौक क्षेत्र में रहने वाले विक्रम सिंह पुत्र बुद्धाराम गहलोत ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 27 -28 दिसंबर को सूने रहे उसके मकान में अज्ञात नकबजनों ने सैंधमारी करके 28 हजार रूपये की नकदी, सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। वक्त घटना परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। वहीं करवड़ थाने में दी रिपोर्ट में माता का मंदिर झीपासनी के पुजारी श्रीनिवास पुत्र हरिकिशन ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके मकान के ताले तोडक़र 25 तोला चांदी व 20 हजार रूपये की नकदी अज्ञात व्यक्ति 7-8 जनवरी की रात्रि नौ बजे से सुबह सात बजे के बीच चुराकर ले गए। जबकि खारड़ा निवासी गंगाराम पुत्र मोहनराम सुथार ने करवड़ पुलिस कोबताया कि उसका मकान गंगाराम की प्याउ के पास आया हुआ है। जहां पर 7-8 जनवरी की रात्रि को अज्ञात नकबजनों ने सैंधमारी करके चालीस तोला चांदी के जेवरात और करीब 7 हजार रूपए की नकदी चुराकर ले गए।
