Doordrishti News Logo

नगर निगम उत्तर पार्षदों की नहीं हो रही सुनवाई कार्यालय पर दिया धरना,किया प्रदर्शन

जोधपुर, शहर के नगर निगम उत्तर के भाजपा पार्षदों ने नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया। भाजपा पार्षदों का कहना है कि उत्तर महापौर और आयुक्त भाजपा पार्षदों के साथ भेदभाव पूर्वक व्यवहार कर रहे हैं। पार्षदों का कहना है कि दीपावली से पहले भाजपा पार्षदों के वार्डो में सफाई तक नहीं हो रही है और ना ही सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है। जबकि कांग्रेस पार्षद वार्डों में सभी काम हो रहे है। पार्षदों का कहना है कि हमारी सुनवाई ना तो महापौर कुंति देवड़ा करती है ना ही आयुक्त। ऐसे में इन वार्डों के आम जनता परेशान है।

नगर निगम उत्तर पार्षदों की नहीं हो रही सुनवाई कार्यालय पर दिया धरना,किया प्रदर्शन

जोधपुर नगर निगम उत्तर में कांग्रेस का बोर्ड होने से यहां के भाजपा पार्षदों के वार्डों के काम नहीं हो रहे। इसके चलते पार्षदों ने आज निगम परिसर में महापौर कक्ष के बाहर काली पट्टी बांध कर नारे लगाए। पार्षद राजेश कच्छवाह का कहना है कि उत्तर में जितने भी भाजपा पार्षदों के वार्ड है उन वार्डो में किसी भी प्रकार का काम नहीं हो रहा है। आयुक्त को भी कई बार लिखित में शिकायत दी। लेकिन आयुक्त भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। दिवाली के मौके पर हमारे वार्डों में गंदगी है। रोड लाइट तक की व्यवस्था नहीं। सुनवाई नहीं होने से नाराज पार्षदों ने निगम में महापौर के खिलाफ नारे लगा कर धरना दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: