Doordrishti News Logo

3000 लीटर अवैध नकली डीजल बरामद दो गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने तीन हजार लीटर अवैध नकली डीजल बरामद कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया जिले में अवैध रूप से विक्रय किये जा रहे नकली डीजल (पट्रोलियम पदार्थ) के धरपकड़ अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा सकंलित सूचना के आधार पर बिलाड़ा थाना क्षेत्र से 3000 लीटर अवैध नकली डीजल बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी है।

पिकअप गाडी़ में टेंकर एवं नोजल लगाकर अवैध रूप से पट्रोलियम पदार्थ को बायो डीजल बताकर बेचने की फिराक में खड़े चौकड़ीकलां के बींजाराम पुत्र बुधाराम माली एवं कोसाना पीपाड़ निवासी रामदीन पुत्र पताराम जाति विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध पट्रोलियम पदार्थ भरने एवं नाप करने के लिए पिकअप गाडी़ में नोजल लगा रखा था। जो बिरावास रोड पर वाहनों में अवैध पट्रोलियम पदार्थ विक्रय करने की फिराक में थे। दोनों से अब नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: