संभागीय आयुक्त ने किया प्रशासन गांवों के संग शिविर का औचक निरीक्षण

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने शुक्रवार को ओसियां तहसील के बैरड़ों का बास गांव में आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर का अचानक निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने शिविर में आए विभिन्न विभागों के काउन्टर पर जाकर उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं में दिए जा रहे लाभ व कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिविर में राजस्व के तहत जारी पट्टों, म्यूटेशन, बंटवारा, रास्तों, अभिलेख शुद्धिकरण के कार्यों के बारे में उपखण्ड अधिकारी ओसियां रतन लाल रेगर से जानकारी ली उन्होंने कहा कि राजस्व के कार्य अधिक से अधिक हो इसके पूरे प्रयास किए जाएं।

उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अनिल व्यास से पालनहार योजना, पेंशन व अन्य योजनाओं की जानकारी ली व अब तक विभाग द्वारा लाभान्वितों के बारे में पूछा। कृषि, पशुपालन, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जिला रसद विभाग, उर्जा, पीएचईडी, शिक्षा व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिविरों में अब तक किए गए कार्य की पूरी जानकारी ली।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि यह शिविर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा व सोच के अनुसार गांव ढाणी के व्यक्तियों को मौके पर ही गांव के कार्य करने व लाभ देने के लिए आयोजित हो रहे हैं। इससे व्यक्तियों को सरकारी दफ्तरों में नहीं जाना पड़े व शिविर में उसका काम हो जाए।

मुख्यमंत्री इन शिविरों को लेकर गंभीर हैं, उनकी मंशा है कि इन शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को मिले। अधिकारी व कर्मचारी शिविरों की गम्भीरता को बनाये रखें व शिविरों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उपखण्ड अधिकारी ओसियां रतनलाल रेगर ने संभागीय आयुक्त को बताया कि शिविर में नामान्तरण के 161, राजस्व अभिलेख शुद्धि के 165, आपसी सहमति से खाता विभाजन के 1, रास्ता प्रकरण के 12, गैर खातेदार से खातेदारी के 10, नये राजस्व ग्राम के 2 प्रस्ताव, सीमा ज्ञान, पत्थरगड़ी के 10 प्रकरण, विभिन्न प्रकार के 127 प्रमाण-पत्र, राजस्व रिकॉर्ड प्रतिलिपि के 190, पालनहार के 2, पेंशन स्वीकृति के 8, नवीन जॉब कार्ड 25, 42 रोगियों की जांच व दवा वितरण, 150 पशुओं को कृमिनाशक दवा, 26 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 3 नए विद्युत कनेक्शन, 1 ढीले तार प्रकरण का निस्तारण, पीएमएमबीआई के 17 आवेद-पत्र प्राप्त, 1 वरिष्ठ नागरिक रोडवेज पास के कार्य शुक्रवार को किये गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews