भारी बारिश से मलबे की चपेट में आया चंपावत का आवासीय भवन मां बेटे की मौत
- क्षेत्र के सेलाखोला गांव में सोमवार को हुआ हादसा
- रेसक्यू टीम ने शवों को खोज निकाला
चंपावत, जिले के नगर से लगे सेलाखोला गांव में आवासीय मकान के मलबे की चपेट में आने से एक महिला व उसके बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद तत्काल रेसस्यू शुरू कर दिया गया। बड़ी मशक्कत के बाद महिला और उसके बेटे के शव को मलबे से निकाला जा सका। पुलिस ने दोनों शवों को कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार लगभग 11 बजे मूसलाधार बारिश में सेलाखोला गांव में आनंद मौनी के आवासीय भवन व कच्ची रसोई में मकान के पीछे 20 मीटर की ऊंचाई से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। मलबा मकान के अंदर घुसने से वहां मौजूद कलावती देवी (48) पत्नी आनंद मौनी और उनका 17 वर्षीय पुत्र दब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त आनंद सिंह मौनी बाजार गए हुए थे। सीओ अशोक कुमार के अनुसार मलबे से कलावती देवी और उसके पुत्र का शव बरामद करने के बाद दोनों का पंचनामा भर कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews