Doordrishti News Logo

खड़ी कार सुलगी, डेस बोर्ड से उठी लपटें

जोधपुर, शहर के उम्मेद अस्पताल के सामने मंगलवार की सुबह एक खड़ी कार में भीषण आग लग गई। आस पास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कार में कोई सवार नहीं था। आग कार के डेसबोर्ड के पास में लगी थी। संभवत: आग शार्ट सर्किट से लगी।

मौके पर भीड़ जमा हो गई कार में उठी लपटों को देख आस-पास के दुकान वाले अपनी दुकान से पानी लाकर कार पर डालने लगे, कार अंदर से काफी जल चुकी थी। कार की सीटें जलने के साथ ही अन्दर का काफी हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। कार मालिक का दोपहर तक पता नहीं चल पाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews