सांसी बस्ती में पुलिस ने नष्ट की अवैध वाश
जोधपुर, पुलिस ने मंगलवार को महामंदिर सांसी बस्ती में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। बस्ती में पुलिस का विरोध भी हुआ। आरएसी जवानों के साथ पुलिस के आलाधिकारियों ने मिलकर पांच सौ लीटर अवैध वाश को नष्ट किया। मौके से तीन महिलाओं को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।
एसीपी पूर्व दरजाराम बोस ने बताया कि भदवासिया सांसी बस्ती में आरएसी के जवानों के साथ दबिश दी गई। जहां करीबन पांच सौ लीटर से अधिक हथकढ़ शराब के वाश को नष्ट किया गया। मामले में पुलिस ने मौके से सीता पत्नी मनोज सांसी, नौसरी पत्नी हीरालाल, रहीमा पत्नी सुजाराम को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों महिलाओं को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। इनके पास से तीस लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की गई। कार्रवाई में आरएसी जवानों के साथ महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग सहित थाने का स्टाफ मौजूद था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews