जोधपुर, शहर के सूरसागर इलाके पालड़ीनाथान में रहने वाले एक किशोर को खेत में काम करते सांप ने काट लिया। घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया। मगर वह बच नहीं सका। दूसरी तरफ फुटपाथ पर रहने वाले एक मानसिक रोगी युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान कर शव परिजन को सौंपा गया।सूरसागर पुलिस ने बताया कि पालड़ी नाथान निवासी गैननाथ पुत्र हीरनाथ ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई 15 वर्षीय सुनील नाथ खेत पर कार्य कर रहा था। तब किसी सर्प ने उसे काट लिया। बेहोश होने पर अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शव की मथुरादास माथुर अस्पताल में कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया। दूसरी तरफ महामंदिर पुलिस ने बताया कि भील बस्ती कबीर नगर निवासी बाबू पुत्र तेजाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 35 वर्षीय धर्माराम मानसिक रोग से ग्रस्त था। वह महामंदिर चौराहा के पास में फुटपाथ पर गुजर बसर करता था। वह सात आठ माह से फुटपाथ पर था। मगर उसकी मानसिक बीमारी के चलते मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान कर बाद में परिजन को सौंप दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
