एम्बुलेन्स में वैकसीनेशन शिविर संपन्न
जोधपुर, भारत विकास परिषद्व मुख्य शाखा और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चौपासनी क्षेत्र के तिल्वाडिया चौराहा की गुजराती बस्ती में एक दिवसीय मोबाइल वैकसीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। परिषद् अध्यक्ष ड़ॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा संचालित एम्बुलेन्स में वैकसीनेशन की सुविधाएँ प्रदान की गई। जिसमेँ बस्ती के करीब 150 लोगों को प्रथम व द्वितीय,कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन लगाई गई।
सह सचिव अजय माथुर और महिला प्रमुख शशि गोयल ने बताया कि घर-घर जाकर बुजुर्ग तथा बीमार मरीजों को, जो चल-फिर नही सकते उनको आवश्यकता अनुसार, कमला नेहरु नगर, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड 11,15,16 सैक्टर, सूरज नगर, विनायक विहार और पाल बालाजी क्षेत्र में जाकर वैकसीनेशन किया गया। शिविर के आयोजन हेतु जोनल इंचार्ज मसुरिया यूपीएचसी डॉ संदीप सोनी के आग्रह पर मोबाइल वैकसीनेशन हेतु चौपासनी यूपीएच सी- एएनएम इन्द्रा विश्नोई, विजय सिंह, पावनी सुथार, विक्रम चौधरी ने मेडिकल सम्बन्धित सेवायें प्रदान की। परिषद से आर के भूतड़ा, ड़ॉ प्रभात माथुर, सुरेश चन्द्र भूतड़ा, अजय माथुर, शशि गोयल, गोविन्द डागा और एम्बुलेंस ड्राईवर जसराज जोशी ने सेवायें दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
