Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की महामंदिर पुलिस ने मदेरणा कॉलोनी क्षेत्र में दो दिन पहले रात को एक घर में हुई चोरी के सिलसिले में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इनसे माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है। एक आरोपी महिने भर पहले ही जेल से छूट कर आया था। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मदेरणा कॉलोनी टाक किराणा स्टोर की गली में रहने वाले मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद युसूफ के घर में 16 सितंबर की रात को घरवालों की मौजूदगी में शातिर नकबजनों ने कूलर हटाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बाद में आस पास एरिया में गहन छानबीन के बाद दो शातिर नकबजनों दरगाह चौक मदेरणा कॉलोनी सोहिल पुत्र अब्दूल मजीद और नागौरी गेट पुलिस चौकी के सामने हाल राजस्थान अस्पताल के पीछे बजरंग विहार निवासी मोहम्मद नासिर उर्फ सानू पुत्र मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार किया। दोनों से अब माल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे है। इसमें मोहम्मद नासिर एक महिने पहले ही चोरी के आरोप में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। चोरी की वारदात को खोलने के लिए एएसआई भागुराम, हैडकांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कैलाश एवं बंशीलाल ने सराहनीय भूमिका निभाई।

ये भी पढें – समाज को नशे से मुक्त करना चाहा, पंचों ने परिवार को समाज से निकाला

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: