जोधपुर, शहर की चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने वित्रांग सिटी के सामने एक रेस्टोरेंट में अवैध शराब सप्लाई करते संचालक को गिरफ्तार किया। रेस्टारेंट से 13 बीयर जब्त की गई। संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस बनाया गया।

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि वित्रांग सिटी के सामने चल रहे मारवाड़ी स्वाद रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब सप्लाई की जाती है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर वहां पर रेड दी गई। तब संचालक जगदंबा कॉलोनी प्रतापनगर निवासी संचालक रामा थापा पुत्र विष्णु थापा को पकड़ा गया। रेस्टोरेंट से 13 बीयर भी जब्त की गई।

आर्म्स एक्ट में दो गिरफ्तार

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि नहर रोड पर एक युवक द्वारा सार्वजनिक रूप से छुरा लेकर घूमने की जानकारी मिली। तब वहां पर दाउ की पोल सूंथला निवासी कार्तिक पुत्र कानदास वैष्णव को छुरे के साथ पकड़ा गया। आरोपी चोरी, नकबजनी की घटनाओं में भी शामिल रहा है। 11 सेक्टर में भी एक युवक द्वारा जमिया लेकर घूमने की सूचना पर पुलिस ने बापू कॉलोनी प्रतापनगर निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाइयों में पुलिस की टीम में एएसआई धनाराम,पप्पाराम,मोहन लाल एवं कांस्टेबल नरपतसिंह, गोविंद,रामकेश, दिनेश नायल, प्रेम, गुमानाराम एवं देवेंद्र आदि शामिल थे।

ये भी पढें – काकी ससुर के पुत्र ने किया भाभी से दुष्कर्म

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews