Doordrishti News Logo

जोधपुर, निकटवर्ती गगाड़ी गांव में राजीव लिफ्ट नहर में पंपिंग स्टेशन संख्या 7 की जाली में फंसा एक व्यक्ति का शव मिला। पहचान के बाद कार्रवाई की गई और शव परिजन को सौंप दिया गया। संदेह है कि वह पैर फिसलने से नहर में गिर गया। मथानिया पुलिस ने कार्रवाई की।

मथानिया पुलिस ने बताया कि इस बारे में मतोड़ा के पड़ासला निवासी गणेशाराम जाट की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट गई। इसमें बताया कि उसके पिता 40 वर्षीय मोहनराम जाट किसी काम से मथानिया के गगाड़ी गांव आए थे। बाद में पता लगा कि राजीव लिफ्ट नगर में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई है। उनका शव गगाड़ी में पंपिंग स्टेशन संख्या 7 में मिला। पुलिस ने बताया कि संदेह है कि पैर फिसलने से उसमें गिरने और पानी में डूबने से मौत हुई है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

ये भी पढें – चालिहा महोत्सव पर बहिराणा साहिब के साथ लगाई छेज

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: