Doordrishti News Logo

जोधपुर, पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने शनिवार को ओसियां विधानसभा की पंचायत समिति ओसियां व तिंवरी में लगातार दूसरे दिन भी चुनावी जनसंपर्क किया। सासंद चौधरी ने खेतासर, धोलिया नगर, खाबड़ा खुर्द, डाबड़ी, एकलखोरी, सामराऊ, सारण नगर, भेड़, भाखरी, हनुमान नगर, भीम सागर, हरलाया, सिरमण्डी आदि गांवों का दौरा कर जिला परिषद वार्ड 29 से चंपादेवी डऊकिया, वार्ड 30 से बेबी राकेश माचरा और पंचायत समिति वार्ड 1 से भंवरीदेवी, 2 से हनुमान राम, 3 से पप्पूराम, 4 से भींयाराम चौधरी, 5 से सोनाराम, 6 से किशनाराम, 7 हापुदास वैष्णव, 8 से बदन कंवर व 9 से गीता के समर्थन में जनसंपर्क कर अधिकाधिक मतदान हेतु अपील की।

सांसद चौधरी ने किया

सांसद चौधरी ने इस दौरान मोदी सरकार की 7 सालों की उपलब्धियां एवं कांग्रेस सरकार की गत दो सालों की विफलताओं को लेकर ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान चौधरी के साथ पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान शम्भूसिंह खेतासर, पूर्व विधायक ओसियां भैराराम सियोल, जिलाध्यक्ष जोधपुर देहात दक्षिण जगराम बिश्नोई, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा प्रतापसिंह भेड़, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ओमप्रकाश तापू, मण्डल अध्यक्ष लोहावट शंकर माचरा, मण्डल अध्यक्ष ओसियां हनुमान सोनी, जिला प्रवक्ता भोमसिंह पंवार, पूर्व प्रधान ओसियां राकेश माचरा, सरपंच खेतासर विरेन्द्रसिंह, पूर्व सरपंच गगाड़ी सुमन चौधरी, पूर्व सरपंच एकलखोरी सहीराम विश्नोई, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रेमप्रकाश चौधरी, केआर डऊकिया, जगदीश विश्नोई डाबड़ी, मनोहर विश्नोई सामराउ, भंवरलाल जयपाल भेड़, पूर्व सरपंच भेड़ राणीदानसिंह, धनराज वैष्णव सहित कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढें – गुजरात जाने की फिराक में बस स्टेण्ड पर खड़ा था, साढ़े अठारह किलो अवैध डोडा पोस्त पकड़ा

दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: