जोधपुर, रूम टू रीड द्वारा रीडिंग कैंपेन नहीं रुकेंगे नन्हें कदम, घर पर भी सीखेंगे हम, मैं जहाँ- सीखना वहाँ, इंडिया गेट्स रीडिंग एट होम, की शुरुआत 15 अगस्त से की जा रही है। रूम टू रीड के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर अजय सिंह राठौर ने बताया कि रीडिंग कैंपेन एक अंतराष्ट्रीय अभियान है। इस का मुख्य उद्देश्य समुदाय में बच्चों की शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना और माता-पिता को अपने बच्चों के सीखने-सिखाने के लिए विद्यालय और घर के आपसी सम्बन्ध को मजबूत बनाने और सीखने के सरल तरीकों का समर्थन करने में सक्षम बनाना हैं।
यह कैंपेन 15 अगस्त से 8 सितंबर तक सम्पूर्ण राजस्थान में चलाया जायेगा। इसी क्रम में इस अभियान के बारे में सीनियर कार्यक्रम सहायक जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कैंपेन को मुख्य रूप से तीन चरणों में संचालित किया जायेगा पहला चरण-सीखना कहीं भी संभव है, दूसरा चरण-घर पर सीखने का समर्थन करने के सरल तरीके, अंतिम चरण-समापन का होगा। जोधपुर जिले में रीडिंग कैंपेन के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी शिवकान्त सिंह और गणेश टाक की रहेगी। रूम टू रीड संस्था जोधपुर जिले के सभी शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के साथ मिलकर इस कैंपेन को जोधपुर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में चलाया जायेगा। इसके तहत कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए विद्यालय व समुदाय स्तर पर पढ़ने को लेकर बहुत सारी वर्चुअल गतिविधियाँ आयोजित कि जायेगी।