Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के सिवांची गेट श्मशान रोड पर एक बच्ची अपने ननिहाल से खेलते बाहर निकल गई। वह घर से काफी दूर तक पहुंच गई। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर बच्ची की तलाश करवाई गई। मगर ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची सकुशल मिल गई। पुलिस ने बच्ची को उसके ननिहाल वालों को सुपुर्द कर दिया।
खांडाफलसा थाने के हैडकांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि सिचांची गेट स्थित श्मशान रोड पर रहने वाली सईदा बानो पत्नी अब्दुल सलाम ने शाम को सूचना दी कि घर आई हुई उसकी ढाई साल की दोहिती अचानक से कहीं चली गई है। इस पर तुरंत पुलिस ने आस पास एरिया में सर्च करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब यह बच्ची बाद में श्मशान रोड पर ही सकुशल मिल गई। बाद ननिहाल वालों को बुलाकर यह बच्ची सुपुर्द कर दी गई।

ये भी पढें – गुरुवंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews