Doordrishti News Logo

रिपोर्ट – जेपी गोयल

शेरगढ़, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा शेरगढ़ द्वारा शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि वर्ष 2007 से 2010 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों एवं प्रबोधकों को छठे वेतनमान के तहत फिक्सेशन के समय लेखाधिकारियों द्वारा रही त्रुटि के कारण मूल वेतन 12900 के स्थान पर 11170 पर फिक्स कर दिया।

वेतन विसंगति दूर करने

ग्रेड पे तो 2800 के स्थान पर 3600 कर दिया लेकिन फिक्सेशन पुरानी वेतन श्रंखला 11170 पर ही कर दिया जबकि नियमानुसार मूल वेतन 12900 होना चाहिए। इस दौरान अध्यक्ष स्वरूप सिंह, महामंत्री संजय कुमार गोयल, प्रबोधक प्रतिनिधि भैरूसिंह सोढा, आसुसिंह, चैनसिंह, घेवरसिंह, महेश कुमार वर्मा, सीताराम चौहान, गोरधनराम व रामकेश मीणा सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।

ये भी पढें – रक्तदान शिविर लगाकर मनाया जन्मदिन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews