जोधपुर, शहर की महामंदिर पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विदेशी पिस्टल के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली कि उदयमंदिर आसन निवासी 19 वर्षीय अब्दुल कलाम पुत्र न्याज मोहम्मद नागौरी गेट का हिस्ट्रीशीटर है, जो पिस्टल लेकर घुम रहा है। वो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकता है। जिस पर डीएसटी टीम व थाने की टीम ने हिस्ट्रीशीटर व नकबजन को धर दबोचा।
जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से टीम ने एक विदेशी पिस्टल जब्त की। पिस्टल 25 बोर स्माल साइज है, जो इटली निर्मित है। इसकी खरीद फरोख्त को लेकर अब हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के उप निरीक्षक दिनेश डांगी, हैड कांस्टेबल कमरू खान, कांस्टेबल ओमाराम व जयराम सहित महामंदिर थाने की टीम शामिल थी।थानाधिकारी,
ये भी पढें – सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश के जोधपुर आगमन पर किया स्वागत
दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews