जोधपुर, मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक अभियुक्त को अदालत ने जेल भेजने के आदेश दिए। आरोपी को शाम को जेल में दाखिल कराया जा रहा था। चेकिंग में उसके पास से चालीस ग्राम अफीम मिली। इस पर फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। रातानाडा पुलिस अब इससे पूछताछ कर रही है।
रातानाडा थाना कार्यवाहक प्रभारी आरपीएस प्रशिक्षु शालिनी बजाज ने बताया कि खेड़ापा के धनारीकलां निवासी ओम प्रकाश पुत्र मुकनाराम जाट को एनडीपीएस एक्ट मामलात में आज कोर्ट में पेश किया गया था। तब उसे अदालत के आदेश पर जेल भेजा गया। इसे आज जेल में दाखिल कराया जा रहा था। तब जेल के मुख्य द्वार पर चेकिंग करवाई गई। तब उसकी जैकेट को खुलवाया गया। इसमें तलाशी लिए जाने पर मादक पदार्थ मिला। जोकि जांच में अफीम प्रतीत हुई। इस पर उससे 40 ग्राम अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया। वह अफीम कहां और किससे लेकर आया। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। संदेह है कि कोर्ट में पेश करने से पहले किसी जानकार से मुलाकात हुई हो और उसी ने बाद मे यह अफीम थमाई हो। पुलिस फिलहाल तस्दीक के साथ जांच कर रही है।