Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की खांडाफलसा पुलिस ने ढाई सौ ग्राम सोना लेकर भागे एक आरोपी को चेन्नई से  गिरफ्तार किया है। 4 साल पहले आरोपी 250 ग्राम सोना चोरी कर भाग गया था। इस संबंध में खांडा फलसा थाने में रिपोर्ट हुई थी।

खांडाफलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि साल 2018 में सिंहपोल निवासी श्रीराम पुत्र ओम प्रकाश सोनी ने एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उनकी दुकान पर एक लडक़ा काम करता था जिसने दुकान में रखा 250 ग्राम सोना चोरी कर लिया। पुलिस ने उसे तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

आखिरकार 4 साल बाद पुलिस ने चेन्नई से पश्चिम बंगाल निवासी सुजीत राय पुत्र मानिक राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से चोरी किया सोना बरामद करने को लेकर पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस की टीम लगातार उसकी लोकेशन को ट्रेस करने का प्रयास कर रही थी। आखिरकार वह चैन्नई में मिला।

>>> कुछ देर हुई हल्की बारिश, उमस से हालत खराब

Check price 👆