Doordrishti News Logo

जोधपुर, केंद्रीय कारागार में बंदियों के पास में मोबाइल मिलना जारी है। रविवार को चेकिंग में चार बंदियों के पास में मोबाइल सिमें मिली। इस बारे में अब रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि जेल में बंदियों के पास मोबाइल व आपत्ति जनक सामग्री होने की सूचना पर जेल प्रशासन ने आकस्मिक तलाशी ली।

Buy Best deals & save money everyday👆

इस बीच हरियाणा निवासी बंदी शाहरूख पुत्र युनूस खान, पीपाड़ शहर निवासी सुभाष पुत्र प्रकाश कच्छवाहा, बनाड़ रोड पर एकता नगर निवासी शोभाराम उर्फ शोभराज पुत्र दीपाराम और पाली में भगत सिंह कॉलोनी के पास सोसायटी नगर निवासी सुनील कुमार उर्फ पिंटू से एक-एक मोबाइल व दो सिम जब्त की गई।

>>> वृक्षारोपण जल संरक्षण की मुहिम का जन आंदोलन – शेखावत