- चार मैचों की टेस्ट श्रंखला के पहले मैच में आस्ट्रेलिया की शानदार जीत
- दूसरी पारी में भारत ने 9 विकेट खोकर महज 36 रन बनाए
- टैस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का किसी पारी में यह न्यूनतम स्कोर है
- दूसरी पारी में भारत की ओर से मयंक ने सर्वाधिक 9 रन बनाए
- आस्ट्रेलिया के बॉलर जोश हेजलवुड ने सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट झटके
- पांच दिन का टेस्ट मैच तीन दिन में ही निपटा
ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया- भारत के बीच गुरुवार से डे-नाईट टैस्ट मैच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। 5 दिवसीय टेस्ट मैच को सिर्फ तीन दिन में ही जीत कर मैच समाप्त कर दिया,जिसमें भारत को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच 4 टैस्ट मैचों की श्रृंखला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। पहला टैस्ट मैच एडिलेड में डे-नाईट टैस्ट के फॉरमेट में खेला गया जिसे पिंक टैस्ट मैच भी कहते हैं। इस टेस्ट मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में 244/10 रनों के सम्मानजनक स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को 191/10 रनों में रोक कर 53 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
पहली पारी में भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 74 रनों की पारी खेली, चेतेश्वर पुजारा ने 43 व आजिंक्य रहाणे ने 42 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज स्टार्क ने 54/4 विकेट, कम्मिन्स ने 48/3 विकेट,लायन ने 68/1 व हैजलवुड ने 47/1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में कप्तान टिम पेन ने नाबाद73 रनों की पारी खेली और मार्न्स लाबुशेन ने 47 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज भारत की गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। पहली पारी में भारत के गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन ने 55/4 विकेट,उमेश यादव ने 40/3 और जशप्रीत बुमराह ने 52/2 विकेट लिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को महज 36/9 रन पर समेट दिया। भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। पहली पारी में 53 रनों की बढ़त की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 90 रनों का छोटा सा लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में भारत की ओर से मयंक ने सर्वाधिक 9 रन बनाए और भारत के तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए । टैस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह भारत का किसी पारी में न्यूनतम स्कोर है। पहली बार भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नही पहुंचा, भारत ने 100 मिनट में अपने 9 विकेट खो दिए। मोहम्मद शमी हाथ मे गेंद लगने के वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए और भारत की दूसरी पारी महज़ 36/9 पर सिमट गई । दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट लिए, पैट कम्मिन्स ने 21 रन देकर 4 विकेट झटके। दूसरी पारी में
ऑस्ट्रेलिया ने 90 रनों के लक्ष्य को 93/2 रन बनाकर 21 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डे-नाईट टैस्ट मैच में अपना रिकॉर्ड कायम रखा,यह मैच मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने 8 डे-नाईट टैस्ट मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज जो बर्न्स ने 51 रन बनाए ,21वे ओवर की आख़री गेंद में छक्का जड़कर उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया व टीम को लक्ष्य तक भी पहुँचाया, मैथयू वेड ने 33 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को 73 रनों की नाबाद पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया दूसरी पारी में अश्विन को केवल एक विकेट मिला। बहत्तर-आस्ट्रेलिया के मध्य हुए इस पहले टेस्ट मैच में कुल 564 रन बने व कुल 31 विकेट गिरे,मैच में सर्वाधिक 78 रन विराट ने बनाए, टिम ने 73 रन बनाए, पैट कम्मिन्स ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए, जोश हेजलवुड ने 6 विकेट व अश्विन ने कुल 5 विकेट लिए।