Doordrishti News Logo

वारदात में प्रयुक्त ग्राइण्डर मशीन जब्त

जोधपुर, शहर की बोरानाडा पुलिस ने गत 19 फरवरी को जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय बोरानाडा क्षेत्र से 13.70 लाख रूपयों से भरी तिजोरी को चुराकर ले जाने वाले एक और शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे अब वारदात में प्रयुक्त ग्राइण्डर मशीन को भी जब्त किया गया है। प्रकरण में तीन अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल विश्रोई ने बताया कि गत 19 फरवरी की रात को अज्ञात चोरों ने जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय बोरानाडा क्षेत्र से दो क्विंटल वजनी लोहे की तिजौरी को चुराने के साथ उसमें रखी 13 लाख 70 हजार 940 रूपयों के साथ ही चेक, रसीद बुकें, पांच स्टाम्प और सामग्री चुरा ले गए थे।

पुलिस ने प्रकरण में पहले तीन अभियुक्तों मनोहर उर्फ मुन्ना, जय किशन एवं कैलाश3 को पकड़ा गया था। चौथे अभियुक्त बाड़मेर के मंडली निवासी सुरेश पुत्र जगदीश को भी आज गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त ग्राइण्डर मशीन को जब्त किया गया।

See the great offers ☝️

>>> बैंक में लगी सीएमडी मशीन से शातिर ने 1.80 लाख साफ किए