Doordrishti News Logo

जोधपुर, महात्मा गांधी अस्पताल की न्यू ओपीडी भवन में शुक्रवार से चिकित्सा कार्य शुरू हो गए हैं। फिलहाल यहां आईएलआई ओपीडी शुरू की गई है।एमजीएच की अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा ने बताया कि आईएलआई ओपीडी सुविधा शुक्रवार से नवनिर्मित ओपीडी एवं इमरजेंसी ब्लाक में संचालित कर दी गई है।

इसमें खांसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण वाले मरीजों की जांच की जा रही है। इसके अलावा जल्द दूसरी बीमारियों के लिए चिकित्सा सुविधाएं पुरानी ओपीडी से नई ओपीडी में शिफ्ट किया जाएगा। ज्ञात रहे कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल माध्यम से इस नई ओपीडी का लोकार्पण किया था।

>>> गुरु परंपरा को साकार करते हुए देश के विभिन्न जगहों से प्राप्त हुए वीडियो