Doordrishti News Logo

जोधपुर शहर के निकट खोखरिया स्थित मुर्गी फार्म हाऊस के पास में रास्ते में नाली निकालने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। एक व्यक्ति ने पड़ौसी के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया। पुलिस ने हत्या प्रयास में मामला दर्ज किया। अभियुक्त घटना के बाद भाग गया। इसकी अब तलाश की जा रही है। बनाड़ पुलिस ने घटना में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि खोखरिया स्थित मुर्गी फार्म हाऊस के पास में रहने वाले किशनाराम पुत्र मानाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पड़ौसी मेकाराम विश्रोई ने रास्ते के और नाली को लेकर विवाद हुआ।

इस पर उसके परिवार के अन्य लोगों ने मारपीट की और सिर पर लोहे के पाइप से उसके पुत्र पप्पूराम पर हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आरोपी मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। घटना में हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया आया है।

>>> पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा