Doordrishti News Logo

जोधपुर, झालामंड गांव में स्थित श्रीयादे माता पावन धाम परिसर में एक शाम श्रीयादे माता व गौमाता के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजक कानाराम प्रजापत ने बताया कि दोपहर से शाम तक आयोजित भजन संध्या में जोधपुर शहर के नामचीन कलाकारों ने श्रीयादे माता, गौमाता व देवी देवताओं के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिन पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमते हुए भक्ति में सराबोर नज़र आए। सभी कलाकारों को कानाराम प्रजापत ने साफा पहनाकर और शाल औढाकर सम्मानित किया।

Related posts: