जोधपुर,शहर के दो अलग अलग थाना इलाके के दो सूने मकानों के ताले तोड़ चोर वहां रखे 13.5 तोला सोने के जेवरात, 2 किलो चांदी के आइटम व 50 हजार रुपए चुरा ले भागे। बनाड़ थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि मामले को लेकर पाली के सोजत हाल विद्या आश्रम स्कूल के पीछे रहने वाले लादूसिंह पुत्र रणजीत सिंह ने रिपोर्ट दी।
जिसमें बताया कि वे परिवार सहित गांव गए हुए थे। पीछे से चोरों ने घर के ताले तोड़ कमरे में रखे 12 तोला सोने के जेवरात, दो किलो चांदी के आइटम व 50 हजार रुपए चोरी कर लिए।
दूसरी ओर बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि रामेश्वर धाम, आशापूर्णा सिटी पाल निवासी चौखाराम पुत्र पोकरराम ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वे किसी काम से बाहर गए थे, पीछे से दिनदहाड़े चोरों ने ताले तोड़ कमरे में रखे एक बक्शे से डेढ़ तोला सोने के जेवरात चुरा लिए। चोरी के दोनों ही मामलों में पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़े – कुड़ी ब्लाइंड मर्डर: मृतक पंजाब का ट्रक चालक अथवा खलासी