Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के कुड़ी भगतासनी पुलिस थाना क्षेत्र विवेक विहार में मंगलवार की सुबह बहते नाले में मिले युवक के शव की आज तीसरे दिन भी पहचान नहीं हो पाई। उसके पंजाब के किसी ट्रक चालक अथवा खलासी होने का भी अंदेशा जताया जाता है। पुलिस को घटनास्थल पर उसके पास मिली किसी सामग्री में पंजाबी में इबारत लिखी दिखी है। जिससे संभावना बनी है कि वह पंजाब का रहने वाला हो सकता है।

पुलिस ने इस प्रकरण में जल्द खुलासे की उम्मीद भी जताई है। डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि विवेक विहार में बहते नाले में मिली युवक की हत्या की गई लाश की पहचान नहीं हुई है। मगर वह पंजाब को सकता है। उसके पास मिली सामग्री में पंजाब की इबारत लिखी दिखी है। ऐसे में अब पंजाब पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। जहां कोई गुमशुदगी या किसी के लापता होने की जानकारी मिले।

इधर पुलिस का कयास यह भी कि मृतक पंजाब का होने के साथ ही वह किसी ट्रक का चालक या खलासी भी हो सकता है। वह राजस्थान के बाहर का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल उसकी पहचान के बद ही मामले का पूर्णतया खुलासा हो पाएगा।

ये भी पढ़े – 24.55 क्विंटल डोडापोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार, कीमत दो करोड़