जोधपुर, शहर की मुख्य सड़क़ों पर सामान रखकर एवं होल्डिंग बैनर लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम का अभियान लगातार जारी है। नगर निगम की अतिक्रमण टीम नें शहर के कई क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाकर मुख्य सड़क़ों पर रखा सामान जप्त किया। नगर निगम दक्षिण आयुक्त डॉ अमित यादव ने बताया कि नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया, सह प्रभारी दिनेश कल्ला की टीम ने बॉम्बे मोटर चौराहा, आखलिया चौराहा, जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर, चौपासनी रोड, पहला पुलिया, हाउसिंग बोर्ड रोड के दोनों तरफ अभियान चलाया गया। यादव ने बताया कि इस दौरान रोड पर रखे सामान, टेबल, होल्डिंग बोर्ड और फ्लेक्स बोर्ड को सीज करने की कार्रवाई की गई। नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि अतिक्रमण निरीक्षक नरेंद्र हर्ष, सह प्रभारी सुरेश हंस, घंटाघर अतिक्रमण प्रभारी आशीष चावरिया की टीम ने बासनी मोड से भगत की कोठी, रेलवे स्टेशन, रिक्तिया भेरूजी चौराहा, रेलवे हॉस्पिटल होते हुए भास्कर चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। तोमर ने बताया कि इस दौरान अतिक्रमण टीम ने मुख्य सड़क़ों पर रखे सामान को जप्त करने की भी कार्रवाई की। तोमर ने बताया कि जो भी अपना सामान सड़क़ पर रखेंगे तो उस सामान को जब्त किया जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
