जोधपुर, शांति कुंज पीठ गायत्री परिवार हरिद्वार के सानिध्य में आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विश्व शांति व देश मे फैली विकट कोरोना महामारी से जल्द निजात दिलाने व वातावरण की शुद्धि के लिए घर-घर में यज्ञ का आयोजन किया गया। पण्डित दीपक पाराशर ने बताया कि आज के इस माहौल में जब कोरोना के विषाणु हवा में फैल कर लोगों की जान ले रहे हैं, ऐसे में हमे हमारी संस्कृति की ओर ध्यान देकर सन्तो ऋषियों के द्वारा होने वाले यज्ञ से विश्व कल्याण व सर्वे सन्तु निरामया की ओर लौटने की जरूरत है।
सम्पूर्ण यज्ञ के आचार्य प्रमोद ने बताया कि वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन होने वाले आज के इस दिव्य अनुष्ठान में जोधपुर व आसपास के क्षेत्रों से 500 से अधिक घरों में यज्ञ की आहुतियां दी गई व जल्द से ही कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई।
ये भी पढ़े :- डिजिटल लाइब्रेरी और डिजिटल सामग्री पर वर्चुअल बैठक