- केंद्रीय मंत्री ने एस्टिमेट बनाने के लिए कहा
- 30-40 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान
रामदेवरा, जोघपुर, स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो विशेष वार्ड बनवाएंगे। स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे शेखावत ने कहा कि दानदाताओं के सहयोग से यह वार्ड बनवाए जाएंगे और इस पर 30-40 लाख रुपए का खर्च आने का अनुमान है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी सौंपा, ताकि कोरोना संक्रमितों को तत्काल राहत प्रदान की जा सके।
स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि रामदेवरा बाबा रामदेव की धरती है। यहां लाखों श्रद्धालु हर साल आते हैं। इसलिए यहां के अस्पताल के विस्तार की आवश्यकता है। मेले के समय हमें अस्थाई टेंट लगाने पड़ते हैं। मेरी पूर्व विधायक, सरपंच और प्रधान से चर्चा हुई है। उनसे आग्रह किया है कि एस्टिमेट बनाकर दें, ताकि यहां दो बड़े वार्ड्स बनाए जा सकें।
ये भी पढ़े :- शेखावत ने परखीं स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाएं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के समय और आने वाले समय में मेले के दौरान इन वार्ड्स का उपयोग हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि 30-40 लाख रुपए की लागत आएगी और इन्हें किसी न किसी दानदाता के सहयोग से पूरा किया जाएगा। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ और भाजपा देहात अध्यक्ष मनोहर पालीवाल के साथ स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। संक्रामित मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई चिकित्सा सुविधा और होम आइसोलेशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।