जोधपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आमजन के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय एवं चिकित्सालय कड़वड़ जोधपुर के परामर्श व शिविर प्रभारी डॉ प्रमोद मिश्रा,डॉ राजवीर, आरएसएस प्रभाग ग्राम विकास प्रमुख भंवरलाल, शिविर प्रभारी अरविन्द साँखला,समाजसेवी कन्हैयालाल राठी ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया। विश्व हिंदू परिषद रामपुरा खण्ड मंत्री लिखमा राम साँखला ने बताया कि चिकित्सा शिविर में जुकाम, खांसी,वायरल बुखार व कोरोना बचाव हेतु इम्युनिटी बूस्टर दवाइयां निःशुल्क दी गई।

शिविर में विश्व हिंदू परिषद जिला संगठन मंत्री खरताराम चौधरी, जिला समरसता प्रमुख रतना राम, कंवराराम सियाग,भाजपा मंडल प्रभारी महेंद्र जांगिड़, किसान संघ के गोरधन सियाग, बजरंग दल खण्ड सह संयोजक गोपीनाथ सिद्ध आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े 16 और प्रतिष्ठान सीज