Doordrishti News Logo

जोधपुर, हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू को रविवार की रात जेल से मेडिकल चेकअप के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। उसे सांस में तकलीफ होने बताया गया। अब स्वास्थ्य नॉर्मल बना हुआ है। जेल में इन दिनों 49 बंदी आईसोलेट हो रखे हैं और तीन बंदियों का एमजीएच के कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है।

जेल प्रशासन सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की आशंका में हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू को रविवार में सांस में तकलीफ होने पर मेडिकल जांच के लिए जेल से एमजीएच लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया और बाद में उसे फिर जेल ले जाया गया। इन दिनों कोविड संक्रमण से जेल के कैदी भी अछूते नहीं रह गए हैं। प्रदेश भर की जेलों में बंद कई कैदियों का कोविड का उपचार चल रहा है। अकेले जोधपुर जेल में कई बंदी आइसोलेट हो रखे हैं।

ये भी पढ़े :- धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार