जोधपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस पर कोरोनाकाल में अस्पतालों में ब्लड की कमी को पूरा करने हेतु युवाओं द्वारा 32 यूनिट ब्लड का रक्तदान कर जन्मदिवस मनाया गया। रक्तवीर ललित चौहान के नेतृत्व में सभी युवाओं ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए रक्तदान किया।संगठन के प्रेम सोलंकी ने बताया इस मौके पर बाबा रामदेव संस्थान के अध्यक्ष करणसिंह राठौड़,समाजसेवी दिनेश गहलोत,छात्र प्रतिनिधि आशीष गहलोत, सतीश साँखला, लाखाराम साँखला, महेश साँखला, दुर्गाराम टाक, गोरधन गहलोत, दिशांत कच्छवाह, कुलदीप गहलोत,नीरज तंवर,चिराग कच्छवाह,दिनेश कच्छवाह,उम्मेद अस्पताल काउंसलर शेरसिंह,टेक्निकल सुपरवाइजर नितेश माहेश्वरी, निर्मल राव, निखिल, नवीन, विजय, ताज मोहम्मद, मोहसिन, वसीम, जितेंद्र, सुनील, युविक साँखला, अरविंद कच्छवाह आदि युवा उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर किया प्लाज्मा डोनेशन