जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित एयरफोर्स रोड व्यास कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पत्नी दो दिन पहले ही प्रथम डिलीवरी पर पीहर गई थी। उसने आत्महत्या किस कारण की इसका पता नहीं चला है। रातानाडा पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है। संदेह है कि मानसिक परेशानी में उसने यह कदम उठाया होगा। रातानाडा पुलिस ने बताया कि व्यास कॉलोनी में रहने वाले 26 साल के संदीप उर्फ कालू पुत्र मदनलाल ने ने अपने घर में फंदा लगा लिया। परिजन को पता लगने पर उसे फंदे से उतारा गया मगर उसकी तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार मृतक की माता नगर निगम में नौकरी करती है। संदीप की पत्नी दो दिन पहले ही डिलीवरी के लिए अपने पीहर गई थी। उसके आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। परिवार के लोग बाहर से घर आए तब दरवाजा भीतर से बंद था। बाद में वह फंदे से लटका दिखा। पुलिस ने आज कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा। मृतक के भाई विकास की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।