Doordrishti News Logo

कथा श्रवण में गई महिला के गले से कंठी चोरी,केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कथा श्रवण में गई महिला के गले से कंठी चोरी,केस दर्ज। शहर के निकट करवड़ स्थित गंगाणी में दो दिन पहले कथा श्रवण में गई एक महिला के गले से कंठी चोरी हो गई। महिला की तरफ से कंठी चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दी गई है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है।

करवड़ थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि गंगाणी गांव की रहने वाली 58 साल की केलीदेवी पत्नी फतेहगिरी 18 जनवरी को गांव में ही माजीसा मंदिर में संत की कथा श्रवण को गई थी। कथा श्रवण के उपरांत घर पहुंची तब पता लगा कि उसके गले से एक तोला की कंठी गायब है। इस पर उसकी तरफ से पुलिस में कंठी चोरी की रिपोर्ट दी गई है।

सरसंघ चालक डॉ.मोहन भागवत 22 जनवरी को नागौर प्रवास पर

थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि कंठी भीड़भाड़ में गिरी अथवा किसी ने चोरी की इस बारे में पता लगाया जा रहा है। फुटेज देखे जा रहे है। दो दिन पहले संत रामभद्राचार्य यहां कथा वाचन के लिए आए थे। काफी भीड़ भी थी। फिलहाल मामले अग्रिम जांच चल रही है।

Related posts: