भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस में मंगलवार से एलएचबी रैक
- यात्रियों को मिलेगी अधिक सुरक्षित व आरामदायक यात्रा सुविधा
- कुल 20 डिब्बों के साथ होगा संचालन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस में मंगलवार से एलएचबी रैक।भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस मंगलवार से आधुनिक एलएचबी रैक के साथ संचालित होगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने बताया कि ट्रेन संख्या 11090/ 11089 पुणे-भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन परंपरागत आईसीएफ कोचों के स्थान पर अब अत्याधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक से किया जा रहा है।
बहुभाषी काव्य कौथिक में डॉ. कुसुम भट्ट सम्मानित
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत ट्रेन संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस सोमवार को एलएचबी रैक के साथ भगत की कोठी पहुंची। इसके पश्चात मंगलवार से यह ट्रेन नियमित रूप से एलएचबी रैक के साथ संचालित होगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि एलएचबी रैक से संचालन प्रारंभ होने से यात्रियों को अधिक सुरक्षित,आरामदायक एवं सुगम यात्रा सुविधा मिलेगी।इस ट्रेन में कुल 20 डिब्बों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
