नाइट टूरिज्म से जोधपुर की रौनक दोगुनी
- ऐतिहासिक स्थलों पर गूंजा लोक संस्कृति का रंग
- घंटाघर, तूरजी का झालरा व जलजोग चौराहे पर लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नाइट टूरिज्म से जोधपुर की रौनक दो गुनी। राजस्थान को पर्यटन हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप जोधपुर शहर में रात्रि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे नवाचारों के क्रम में गुरुवार को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों घंटाघर,तुवर की का झालरा एवं जलजोग चौराहे पर विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
पर्यटकों के उत्साह और बढ़ती सहभागिता को देखते हुए गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शाम 7:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटकों ने सहभागिता करते हुए राजस्थानी लोक कला व संस्कृति का आनंद लिया।
लेन देन का विवाद में युवक को बंधक बनाकर मारपीट
यह पहल जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल एवं शहर विधायक अतुल भंसाली के निर्देशन में जिला प्रशासन,नगर निगम,जोधपुर विकास प्राधिकरण,पर्यटन विभाग, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी एवं पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के सामंजस्य से की जा रही है,जिसका उद्देश्य रात्रि पर्यटन को सुदृढ़ करते हुए जोधपुर को देश- विदेश के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख नाइट टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है।
आयोजित कार्यक्रमों से न केवल शहर की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान मिल रही है, बल्कि पर्यटन गतिविधियों को भी नई ऊर्जा प्राप्त हो रही है, जिससे जोधपुर के पर्यटन मानचित्र पर एक नई छवि उभर रही है।
