चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी अजमेर से गिरफ्तार

दो माह पहले हुई थी स्कूटी चोरी की रिपोर्ट

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी अजमेर से गिरफ्तार। शहर की प्रताप नगर पुलिस ने चोरी की एक्टिवा सहित एक अभियुक्त को अजमेर से गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि कमला नेहरू नगर,प्रतापनगर निवासी संजय कुमार अग्रवाल निवासी ने रिपोर्ट में बताया कि गत 19 अक्टूबर को उनके घर के सामने खड़ी एक्टिवा को अज्ञात चोरी कर ले गया।

आदतन अपराधी की स्कॉर्पियो कुर्क

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया। पुलिस ने पिण्डेलो का बास, ग्राम बग्गड, रियां बड़ी नागौर निवासी सुचिंद्रा पिंडेल को अजमेर से गिरफ्तार किया।