बीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

  • जोधपुर रेंज पुलिस की कार्रवाई
  • चित्तौड़गढ़ के गंगरार से पकड़ लाई पुलिस
  • स्मैक सप्लायर
  • जमानत पर चल रहा था

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार। जोधपुर रेंज की स्पेशल टीम ने जिला ग्रामीण के बीस हजार के इनामी अपराधी को चित्तौडग़ढ़ के गंगरार क्षेत्र से पकड़ा है। आरोपी अपहरण एवं दुष्कर्म के केस में जमानत पर चल रहा था और दो साल से उसकी मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तलाश चल रही थी।

आर्मी डिपो से रिटायर्ड कर्मचारी ने किया आत्मदाह

पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीना ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण की बिलाड़ा पुलिस ने झालमलिया भोपालगढ़ निवासी मोहनराम पुत्र कोजाराम जाट को 90 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। पूछताछ में पता लगा कि उसे यह स्मैक चित्तौडग़ढ़ के गंगरार में रहने वाले जीवा नायकों का खेड़ा के सुरेश बंजारा पुत्र रतनलाल ने दी है। इस पर उसकी दो साल से तलाश चल रही थी।

रेंज की स्पेशल टीम के प्रभारी एसआई देवाराम,एएसआई गणेशराम,सेठाराम,किशोर दुगतावा, अशोक बागडवा,अशोक परिहार, हरीराम,जोगाराम एवं कमाण्डो माधुदान एवं पप्पाराम आदि गंगरार में रैकी कर तलाश कर रहे थे।

पुलिस की टीम ने आरोपी सुरेश बंजारा को गंगरार से पकड़ लिया।
जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने उस पर बीस हजार का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी गंगरार में अपहरण एवं दुष्कर्म केस में जमानत पर छूटा हुआ था और उसके दो साल से तलाश की जा रही थी।