भतीजे पर वाहन खुर्दबुर्द और दस्तावेज चुराने का आरोप
–इस्तगासे पर पुलिस ने दर्ज किया केस
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भतीजे पर वाहन खुर्दबुर्द और दस्तावेज चुराने का आरोप।शहर के एक दूध विक्रेता के साथ उसके भतीजे ने फ्रॉड कर वाहन को खुर्दबुर्द कर दस्तावेज चोरी कर लिए। पीडि़त ने घटना को लेकर महामंदिर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। कोर्ट से मिले इस्तगासे पर अब पुलिस ने जांच आरंभ की है।
लोन दिलाने का झांसा देकर युवक से ऐंठे 12.50 लाख
महामंदिर पुलिस ने बताया कि तिलक नगर द्वितीय महामंदिर निवासी रामचन्द्र पुत्र मंगलाराम विश्नोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह दूध का कारोबार करता है। उसने एक फाइनेंस कंपनी से दो वाहन फाइनेंस पर लिए थे जिसे बाद में अपने दूध के काम में लगा दिया था। काम काफी अच्छा चल रहा था। तब एक दिन उसके भाई का लडक़ा वीरेंद्र आया और गाड़ी की मांग की थी और कामधंधे में लगाने को कहा था।
इस पर विश्वास करते हुए उसे वाहन दे दिया गया। मगर उसकी नीयत में खोट आ गई और उसने वाहन को खुर्दबुर्द कर दस्तावेज घर से आकर चुरा लिए। उसे वाहन यह सोचकर दिया गया कि वह भी अपने परिवार का पालन पोषण कर सके मगर उसने नीयत गलत रखकर वाहन को खुर्दबुर्द कर डाला। जब उससे वाहन मांगा गया तो कहा कि वह परिवादी को झूठे मुकदमें फंसा देगा।
महामंदिर पुलिस ने कोर्ट से मिले इस्तगासे पर अब केस दर्ज किया है।
