सूने मकान में चोरों ने लगाई सैंध जेवरात चोरी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सूने मकान में चोरों ने लगाई सैंध जेवरात चोरी।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 में एक सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर वहां सोने चांदी के कुछ आइटम चोरी कर ले गए। इस बार में घर मालकिन ने रिपोर्ट दी है।
इसे भी पढ़ें – देशी विदेशी पर्यटकों को परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार
चौहाबो पुलिस ने बताया कि सेक्टर 23 बी36 में रहने वाली वृद्धा विमला आचार्य पत्नी स्व.रविंद्र आचार्य ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनका एक घर सेक्टर 17 में आया है। जो इन दिनों सूना था। अज्ञात चोरों द्वारा यहां पर सैंध लगाकर सोने और चांदी के कुछ आइटम चोरी कर ले गए। जिसमें चांदी की गाय और छोटी मूर्ति थी। सोने का आइटम भी जोकि चोर ले गए।
