Doordrishti News Logo

जिला कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को सख्त निर्देश

जोधपुर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण की तेज गति के प्रभाव को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों, आयुक्त नगर निगम एवं समस्त उपखण्ड अधिकारियों को वर्तमान में विवाह समारोह का सीजन को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बताया कि विवाह समारोह में 50 व्यक्तियों की संख्या अनुमत है। विवाह के संबंध में उपखण्ड मजिस्ट्रेट को पूर्व सूचना देनी आवश्यक होगी। कार्यक्रमों के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना, फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ की सख्ती की पालना की जाएगी। स्क्रीनिंग एवं स्वच्छता सुनिश्चत करने के साथ ही प्रवेश एवं निकास के बिन्दुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैण्ड वाश एवं सेनेटाईजर के प्रावधान किए जायेगे। सामान्य सुविधाओं एवं मानव संपर्क में आने वाले सभी बिन्दु जैसे रेलिंग्स, डोर हैण्डलस आदि को बार-बार सेनेटाईज किया जायेगा। विवाह आयोजनकर्ता द्वारा समारोह की वीडियो ग्राफी करवाई जाएगी एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा मांगने पर उपलब्ध करवाई जाएगी। यदि कोई मैरिज गार्डन एवं स्थान कोविड-19 प्रोटोकॅाल के प्रावधानों का उल्लंघन करते पाये जाते हैं तो उसको एक सप्ताह के लिए सील कर दिया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में आयोजित होने वाले समस्त विवाह समारोह की सूचना प्राप्त कर उनको सूचीबद्ध कर सूचि प्रातः 10 बजे तक जिला कलेक्टर कार्यालय में मेल करवाने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि प्रत्येक विवाह समारोह के आयोजक को समारोह से पूर्व राज्य सरकार की गाइड लाइन से अवगत करवाते हुए शपथ पत्र भी प्राप्त करें। समारोह के दौरान अलग अलग दलों का गठन कर प्रत्येक समारोह का निरीक्षण भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारटींन प्रबंधन समिति को निर्देश दिए कि वे गाइड लाईन की पालना करवाएं व उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए पाबंद करें। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में अबूझ सावे होने के कारण बाल विवाह होने की भी संभावना हैं इसके लिए भी प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है।
उन्होंने उपखण्ड स्तर पर पुलिस उप अधीक्षक, विकास अधिकारी, तहसीलदार,थानाधिकारी, ब्लॅाक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॅाक स्तरीय अधिकारियों के मार्फत विवाह समारोह का निरीक्षण कर पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। नगर निगम क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी से प्राप्त सूची के आधार पर नगर निगम, पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा विवाह समारोह स्थलों का निरीक्षण करवाकर पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।