बाइक सवार युवक के पास में मिला 31.7 किलो अवैध डोडा पोस्त
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कमिश्ररेट की विवेक विहार पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत के कार्रवाई करते हुए बाइक सवार युवक को पकड़ा। उससे 31.720 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। उसने रामड़ावास गांव के एक युवक से यह डोडा पोस्त लाना बताया। पुलिस अब इसकी भी तलाश में जुटी है।
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि पुलिस की तरफ से आज एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार को रुकवाया गया। उसके पास से 31 किलो 720 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।
छह गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने ढाणी में घुसकर किया हमला कई चोटिल
आरोपी मूलत: ओसियां के एकलखोरी हाल विवेक विहार बी सेक्टर निवासी विशनाराम पुत्र सुंडाराम विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। उससे अब तक पूछताछ में पता लगा कि यह डोडा पोस्त वह रामड़ावास डांगियावास के एक युवक से लाया था, उसे भी नामजद किया गया है। नामजद युवक की अब तलाश की जा रही है।
