जोधपुर में खिलाड़ियों का जज़्बा चरम पर

सांसद खेल महोत्सव 2025

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर में खिलाड़ियों का जज़्बा चरम पर। जोधपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के तीसरे दिन खेल मैदानों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। शहर हो या गाँव हर जगह खिलाड़ी पारंपरिक परिधानों में सजधज कर मैदान में उतरे और अपने प्रदर्शन से दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। महोत्सव ने खेल भावना,सहभागिता और उत्सव का वातावरण पूरे जोधपुर में बढ़ा दिया है।

जोधपुर शहर,सरदारपुरा और सूरसागर विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मैदानों में आज खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए कई मुकाबलों में प्रतिभाग किया। शहर विधानसभा क्षेत्र की प्रतियोगिताएं शाला क्रीड़ा संगम केंद्र,गौशाला मैदान में आयोजित हुईं,जबकि सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र की प्रतियोगिताएं अमृतलाल स्टेडियम चैनपुरा में संपन्न हुईं। सूरसागर विधानसभा क्षेत्र की प्रतियोगिताएं आदर्श विद्या मंदिर,केशव परिसर में आयोजित हुईं,जिनका उद्घाटन विधायक देवेन्द्र जोशी ने किया। तीनों स्थानों पर युवाओं के साथ महिला खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और खेल मैदानों में ऊर्जा तथा उत्साह का अद्भुत माहौल देखने को मिला।

ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से अधिक ब्लॉकों में मुकाबले सम्पन्न
ग्रामीण अंचलों में भी सांसद खेल महोत्सव का उत्साह चरम पर रहा। आऊ,बाप,बापिणी, लोहावट,देचू, फलोदी,घंटियाली,बालेसर,चामू, शेरगढ़,लूणी,केरू,पोकरण, संकरणा,नाचना एवं भणियाणा ब्लॉकों में पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएँ आज सम्पन्न हुईं। जहाँ-जहाँ समापन समारोह हुए, वहाँ जनप्रतिनिधियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कई ग्रामीण मैदानों में बड़ी संख्या में दर्शक भी उपस्थित हुए, जिससे खेलों का माहौल और अधिक जीवंत बन गया।

पंचायत स्तर पर विजयी हुए खिलाड़ी अब ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताओं में उतरेंगे। एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ की स्पर्धाएँ होंगी, वहीं टीम खेलों में फुटबॉल, बास्केटबॉल,वॉलीबॉल,कबड्डी, खो-खो और रस्साकशी (टग ऑफ़ वार) की विजेता टीमें ब्लॉक स्तर पर अपनी चुनौती पेश करेंगी।

प्रतिभागियों को दस्तावेज़ जमा कराने के निर्देश
सभी पीईओ एवं यूसीओ स्तर के प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज़ आधार कार्ड,आवेदन फॉर्म एवं खेल फाइल संबंधित ब्लॉक के निर्देशानुसार समय पर जमा करवाएँ,ताकि आगामी स्तर की प्रतियोगिताओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

जोधपुर में खेलों की नई लहर
सांसद खेल महोत्सव 2025 ने जोधपुर में खेलों की नई चेतना और ऊर्जा का संचार किया है। हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि जोधपुर खेल प्रतिभा के मानचित्र पर अपनी छाप लगातार और गहरी कर रहा है।

Related posts: