कमिश्नरेट के चार थानों को मिले सीआई
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कमिश्नरेट के चार थानों को मिले सीआई। जोधपुर कमिश्नरेट के चार थानों में मंगलवार को नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश की ओर से आदेश जारी करते हुए चार पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सभी अधिकारियों को पुलिस लाइन से संबंधित थानों का चार्ज तुरंत प्रभाव से संभालने के निर्देश मिले हैं।
पुलिस निरीक्षक मोहम्मद सफीक खान को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर माता का थान, दौलाराम को पुलिस लाइन से डांगियावास,किरण गोदारा को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर पुलिस पर्यटक थाना और प्रहलाद सिंह को पुलिस लाइन से मथानिय थानाधिकारी बनाया गया है।
वाहन चोर गैंग पकड़ा दो शातिर गिरफ्तार चोरी की 13 बाइक जप्त
इन चार थानों में थानाधिकारी का पद रिक्त था। इसके चलते थाने कार्यवाहक के भरोसे चल रहे थे। अब नई लिस्ट जारी होने के साथ ही शहर के अन्य थानों में भी लंबे समय से जमे थानाधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी मिलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
