हत्या प्रयास व फायरिंग का एक और आरोपी पकड़ा

  • सात महिनों से था फरार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हत्या प्रयास व फायरिंग का एक और आरोपी पकड़ा। कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने फायरिंग व हत्या प्रयास के मामले में करीब सात माह से फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह थाने के टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल है। मामले में एक आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुका है।

थानाधिकारी डॉ.हनवन्त सिह राजपुरोहित ने बताया कि गत 22 मार्च को कैटर्स का कार्य करने वाले गांव दिवान्दी पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली निवासी महिपालसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी थी कि वह, अशोक कुमार,प्रेम कंवर और अरविन्द सिंह आई-20 कार में बैठकर बांडी नदी के पास आए तब पदमसिंह का कॉल आया और कहा कि दलाराम पटेल वगैरह उसके यहां आ रहे है।

धुंधाडा में चौकी से आगे शराब की दुकान के पास उन्होंने उसे रुकवाकर गन दिखाई और फायर किए। इससे गाडी का कांच टूट गया। उन लोगों ने उसे जान से मारने का प्रयास किया। उसने बताया कि उसका दलाराम के साथ होली के पर्व पर विवाद हुआ था जिसकी जैतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

मतोड़ा दुर्घटना पीड़ित परिवारों से मिले केंद्रीय मंत्री शेखावत

घटना के बाद पुलिस ने दलाराम पटेल को गिरफ्तार किया था। एक अन्य आरोपी खुटाणी पुलिस थाना जैतपुर जिला पाली निवासी गणेश राम पुत्र सुरा राम पटेल सूरत, अहमदाबाद तथा पाली एरिये में मजदूरी करते हुए छुपता फिर रहा तथा जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा भेष बदलकर किया गया। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि वह अपने गांव खुटाणी आया हुआ है जिस पर मुलजिम गणेशराम को खुटाणी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

Related posts: