जैसलमेर बस दुखांतिका के दिवंगतों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जैसलमेर बस दुखांतिका के दिवंगतों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा।जैसलमेर में हाल ही में हुई हृदय विदारक बस लगी आग की दुर्घटना में काल का ग्रास बने नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन जोधपुर एवं राजस्थान हाईकोर्ट लाॅयर्स एसोसियेशन, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में हाईकोर्ट परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा’ का आयोजन किया गया।
महासचिव शिवलाल बरवड़ व लाॅयर्स एसोसियेशन के महासचिव मनीश टाक ने बताया कि बुधवार को उच्च न्यायालय भवन के डाॅम क्षेत्र एवं हेरिटेज उच्च न्यायालय परिसर के मुख्यगेट के बाहर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
प्रभारी मंत्री मदन दिलावर एमजीएच में भर्ती घायलों से मिले
एडवोकेटस एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया एवं लाॅयर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष आनंद पुरोहित ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुःखद और हृदय को झकझोर देने वाली है। हमने इस हादसे में कई निर्दोष जिंदगियाँ खो दी हैं। इस कठिन समय में हम सभी की संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दें। राज्य सरकार से भी आग्रह किया कि वे इस घटना के कारणों की गहन जाँच कराएँ और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएँ तथा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करें।
आज श्रद्धाजंलि सभा में एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया एवं लाॅयर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष आनंद पुरोहित,उपाध्यक्ष धीेरेन्द्र दाधीच,लाॅयर्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष पिंटू पारिक,महासचिव शिवलाल बरवड,लाॅयर्स एसोसियेशन के महासचिव मनीश टाक,सहसचिव विजेन्द्र पुरी, सहसचिव ऋशि सोनी,पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,सचिव चिरांग खत्री,कोशाध्यक्ष विमल कुमार माहेष्वरी,शुभम मोदी,विनोद चैधरी,नाथुसिंह राठौड,मनीश व्यास, हिमाषु श्रीमाली,सुरेन्द्रसिंह राठौड, योगेष परमार,अनिलसिंह देवडा, अखिल कुमार गुप्ता,ओम चाहर, तरूण के.पुरोहित,ओम प्रकाश चौ धरी,गणपतसिंह,सुरेश पारिक सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।