शिक्षण संस्थानों में चलाया जागरूकता कार्यक्रम

  • साइबर क्राइम
  • बच्चे अपने पड़ौसियों को भी करें जागरूक

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शिक्षण संस्थानों में चलाया जागरूकता कार्यक्रम। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस की तरफ से शनिवार को साइबर अपराधों को लेकर शिक्षण संस्थानों में अब जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा माह अक्टुबर को साइबर सुरक्षा जागरूकता माह मनाने के दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश व पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा (आईपीएस) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सिकाउ सुनिल के.पंवार व सहायक पुलिस आयुक्त रविन्द्र कुमार बोथरा के सुपरविजन में देवनगर थानाधिकारी सोमकरण के नेतृत्व में पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवांची गेट दूसरा पुलिया सीएचबी,मौलाना आजाद स्कूल पाल लिंक रोड और फिरोज खान मेमोरियल स्कूल पाल लिंक रोड में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साइबर अपराध से बचाव के उपाए बताए 
विद्यार्थियों व शिक्षकों को साईबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए,साइबर जागरूकता की शपथ दिलाई गई। छात्रों से अपने परिवार व पड़ौसियों को भी साइबर सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी देने की अपील की।

साइबर हैल्प लाइन नंबर का करें उपयोग 
किसी साइबर अपराध की स्थिति में तुरन्त साइबर हैल्प लाईन न.1930 पर सम्पर्क करने या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने की अपील की। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों व शिक्षको में साईबर सुरक्षा की समझ बढ़ाना व फेक न्यूज व भ्रामक सुचनाओं से बचाव करना और समाज में सुरक्षित डिजिटल संस्कृति को प्रोत्साहित करना रहा।