जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक का 7.50 फीसदी लाभांश घोषित

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक का 7.50 फीसदी लाभांश घोषित। जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड की 47वीं वार्षिक साधारण सभा रविवार को आरटीडीसी होटल घूमर,ओल्ड हाईकोर्ट रोड में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बैंक अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप ने शहर विधायक अतुल भंसाली मौजूद थे।

सभा में कुल 28 सदस्य उपस्थित हुए। बैठक के दौरान प्रबंध संचालक देवेन्द्र अमरावत ने गत साधारण सभा की कार्यवाही एवं प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2024-25 की वित्तीय स्थिति,लाभ वितरण प्रस्ताव और ऑडिट रिपोर्ट का विवरण प्रस्तुत किया गया। साधारण सभा ने सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 के लिए 7.50% लाभांश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। वर्ष 2025-26 के लेखों के लिए लेखा परीक्षक (सीए) की नियुक्ति एवं पारिश्रमिक निर्धारण के प्रस्ताव की भी पुष्टि की गई।

परिवार रात को घर में सो रहा था बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका, परिवार दहशत में

इस अवसर पर बैंक की स्वर्ण जयंती पर विशेष सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें बैंक के सदस्य,गणमान्य नागरिक, ऋणदाता,जमाकर्ता तथा उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष गणपतसिंह चौहान ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। शहर विधायक अतुल भंसाली ने इस मौके पर कहा कि अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत के नेतृत्व यह संस्थान स्वर्णिम अध्याय लिख रही है। बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे सांसद राजेन्द्र गहलोत ने सहकारिता में नए आयाम स्थापित किए। खुशी की बात है कि इस संस्थान ने अपनी सेवा के 50 वर्ष पूरे कर गोल्डन जूबली कार्यक्रम आज एजीएम के साथ मनाया। इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान को इस स्थान पर लाने में सेवाएं दी ऐसे पूर्व अघ्यक्ष, पूर्व डायरेक्टर,पूर्व कर्मचारी व वर्तमान कर्मचारी जिन्होंने अच्छा कार्य किया या कर रहे हैं,उन सब का मान सम्मान देकर उनका सम्मान बढ़ाया। उन्होंने कहां कि हम चाहेंगे कि इसी तरह बैंक 75 वां व 100 वां साल मनाएंं। यह प्रशासन का भी अनूठा उदहारण है कि राजेन्द्र गहलोत सहकारिता मंत्री अमित शाह के सपने को पूरा कर रहे हैं।